विश्वविद्यालयीय शैक्षिक, प्रशासनिक आदि भवनों के निर्माणार्थ जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सांगानेर क्षेत्र के ग्राम मदाउ एवं जगत श्रवणपुरा के निकट 01-05-1999 तथा 25-08-2001 को 78.85 हेक्टेयर (लगभग 300 बीघा) भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है । इस भूमि पर श्री जगद्गुरु रामानन्दाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापना समिति द्वारा ब्रह्मपीठाधीश्वर सन्त शिरोमणि श्री नारायणदास जी महाराज के प्रयासों से भवन का निर्माण कार्य हाथ में लिया गया है ।
Result:
P.G.D.C.A. (University Campus)
No comments:
Post a Comment